रंग लाया सांसद प्रदीप चौधरी प्रयास, शामली के कई स्टेशनों पर रुकेगी 6 ट्रेनें, सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली इलाके के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयास से शामली जिले के खंद्रावली रेलवे स्टेशन कई ट्रेनों के रुकने के आदेश जारी हुए हैं। जिसके चलते शनिवार सांसद प्रदीप चौधरी ने खंद्रावली स्टेशन पहुंच कर न सिर्फ लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया है बल्कि ह्री झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना भी किया है। जिससे स्थानीय रेल यात्रियों में ख़ुशी और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आज से खंद्रावली रेलवे स्टेशन पर 14305 और 14306 नंबर ट्रेन रुका करेगी।
आपको बता दें कि दिल्ली-शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर उस्मानपुर हॉल्ट पर दिल्ली-शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01619 और 01622 और दिल्ली-शामली, सहारनपुर 04521 और 04522, खंदरावली हाल्ट पर दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 14305 और 14306 का कोई ठहराव नही था। लम्बे समय से उस्मानपुर और खंदरावली में ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इस मामले में कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने उस्मानपुर और खंद्रावली के ग्रामीणों की मांग को केंद्रीय रेल मंत्रालय को भिजवाया था।
सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयास से उस्मानपुर हाल्ट पर दिल्ली-शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस विशेष सहित चार ट्रेनें, खंदरावली हॉल्ट पर दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस अप डाउन की दो ट्रेनें रूककर चलेगी। सांसद प्रदीप चौधरी की मांग पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आदेश पर मंत्रालय ने खंद्रावली और उस्मानपुर हाल्ट पर इन ट्रेनों के ठहराव के लिए निर्देश जारी किए। जिसके चलते शनिवार को सांसद प्रदीप चौधरी ने नियमानुसार खंद्रावली स्टेशन पर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रुकवाया और इसके बाद हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया है।