सहारनपुर : फतवों की नगरी देवबंद के मोहल्ला बड जिया उल हक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कबूतर पकड़ने के लिए बेसमेंट में उतरे दो बच्चों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस घटना ने नगर पालिका देवबंद की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस बेसमेंट दोनों बच्चे उतरे थे वहां बरसात का पानी भरा हुआ था। लोहे सरिये जरिये पानी में बिजली का करंट फैला हुआ था। पानी में उतरते ही दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गए। जिससे नौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बेसमेंट के अंदर चल रहे कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लोग भूल भी नहीं पाए कि देवबंद में हुई घटना ने झकजोर कर दिया है। बुधवार की दोपहर करीब मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी नौशाद कुरैशी का 15 वर्षीय बेटा हुजैफ अपने 11 वर्षीय छोटे भाई सुफियान के साथ मोहल्ले में खेल रहा था। इसी बीच उन्हें पास के ही निर्माणधीन बेसमेंट में कबूतरों की आवाज सुनाई दी। दोनों भाइयो ने कबूतर पकड़ने की योजना बनाई और बेसमेंट में घुस गए। बेसमेंट में बरसात का पानी भरा हुआ था। बेसमेंट में पिलर बनाने के लिए खड़े सरिये बिजली की तारों से टकराए हुए थे। जिसके चलते बेसमेंट में करंट उतर आया था। पानी में उतरते ही दोनों बच्चे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई।
काठमांडू विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे बिजली की तारों को हटवाया और बेसमेंट में उतर कर दोनों बच्चो को बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में परिजन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दोनों सगे भाइयों की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे मोहल्ले और नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में नगर के लोगों का नौशाद कुरैशी के आवास पर तांता लगा हुआ है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि देवबंद में निर्माधीन बेसमेंट में बरसात का पानी भरा हुआ था। जहां बिजली की तारों से सरिया टकराने से करंट आया हुआ था। मोहल्ले के दो बच्चे बेसमेंट में घुसे तो करंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सरकारी अस्पताल से दोनों बच्चों का पंचनामा करके शव परिजनों के सुपूर्द कर दिए गए। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जाएगी।
यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक!