सहारनपुर : ड्रैगन से कमाई सुनकर आपको अटपटा जरुर लगेगा लेकिन हकीकत यही है। क्योंकि ड्रैगन फ्रूट की खेती दक्षिण पूर्व एशिया में संयुक्त राज्य अमेरिका, कैरिबियन, ऑस्ट्रेलिया, मेसोअमेरिका और दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है। यह फल दिखने में कमल के फूल जैंसा लगता है जिसके चलते गुजरात सरकार ने इसका ‘कमलम्’ नाम दिया है। ख़ास बात ये है कि ड्रैगन यानि “कमलम्” की खेती उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी होने लगी है। जिले गांव शाहपुर महजबता में मनित गोयल ने अपने खेत मे इसकी खेती शुरू की है। मनित ने एक एकड़ में 1600 पौधे लगाए हुए हैं। एक पौधे की कीमत एक हजार रूपये बताई जा रही है। वहीं ड्रैगन फल की बाजार में बढ़ती मांग से 200 से 300 रूपये किलो बिक रहा है। जिससे किसान को आम फसलों की तुलना में लाखों रूपये का मुनाफ़ा हो रहा है।
किसान मनित गोयल ने बताया कि गुजरात में उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती को देखा था। तभी से ही उनके मन में आया कि वह भी अपने गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे। उनका कहना है कि मार्केट में ड्रैगन फ्रूट की काफी डिमांड है, एक पोल पर ड्रैगन फ्रूट के चार पेड़ लगाए गए हैं और एक पोल पर 40 से 45 किलो ड्रैगन फ्रूट लगता है, इसके लिए नार्मल टेंपरेचर की आवश्यकता होती है, एक ड्रैगन फ्रूट का वजन 500 से 900 ग्राम होता है, ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसान काफी खुश है और उसके खेत में बंपर फ्रुटिंग हो रही है।
गन्ना मूल्य घोषित ना होने से यूपी के किसानों में भारी रोष, फिर हो सकता है बड़ा आंदोलन
मनित गोयल बताते हैं कि ड्रैगन फल खाने के अनगिनत फायदे हैं। ड्रैगन फ्रूट एक पौष्टिक फल है जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। यह किसानों के लिए एक नई और लाभदायक फसल है। ड्रैगन फ्रूट की मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। इसके अलावा शरीर और स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन और पौष्टिक फल है।ड्रैगन फ्रूट को रोज सुबह खाली पेट खा सकते हैं, ड्रैगन फ्रूट एक काफी अच्छा नाश्ता होता है, अगर आप रोजाना इसका सेवन करेंगे, तो लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ रहेगा, आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट में फाइबर अधिक होता है, जो वजन को भी कंट्रोल में रखता है। इसके खाने से कई गंभीर बीमारियों में भी फायदा मिलता है।
किसान फसल बीमा क्लेम से रह जाते हैं वंचित, जातिवाद में बंटने का फायदा उठा लेते हैं नौकरशाह
ड्रैगन फ्रूट के फायदे : –
1 – ड्रैगन फ्रूट इम्यूनिटी बूस्टर होता है।
2 – बुखार में डॉक्टर भी इसको खाने की सलाह देते हैं।
3 – ड्रैगन फ्रूट में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं।
4 – ड्रैगन फ्रूट आपको स्वस्थ प्रतिरक्षा बनाए रखने में भी मदद करता है।
5 – ड्रैगन फ्रूट भोजन को पचाने में भी मदद करता है।
6 – ड्रैगन फ्रूट खून की पूर्ति को भी पूरा करता है।
7 – ड्रैगन फ्रूट एनीमिया के लक्षणों को भी कम करता है।
8 – रोजाना ड्रैगन फ्रूट खाने से आपका हिमोग्लोबिन स्तर बढ़ता है।
9 – ड्रैगन फ्रूट में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा की एलर्जी और जलन को शांत करने में मदद करते है।