अलीगढ़ : यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील बनाने से पति ने मना किया तो पत्नी ने सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है। मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराया है।
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद इलाके के गांव पिलखना का है। जहां पति ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने से मना किया तो पत्नी को नागवार गुजरा। जिसके चलते रविवार की देर रात पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। Aligarh News
ये भी पढ़िए .... पुजारी को घर बुलाकर उतारे कपडे, हन्नी ट्रेप के मामले में दो सिपाही निलंबित, कई की तलाश जारी
ये भी पढ़िए .... सुसाइड नोट में लिखा “अलविदा दुनिया”, पत्नी का हतः पकड़ कर नहर में लगा दी छलांग, कारोबारी का शव बरामद, पत्नी लापता
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद ससुराली पक्ष से इस्लाम ने बताया कि ये लड़की जो है यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी। इंस्टाग्राम पर इसके पति को यह मंजूर नहीं था। इसके बाद उसने मना भी किया था। कितनी बार मगर यह नहीं मानी, इसको लेकर विवाद चल रहा था। 10 दिन पहले इसके मां-बाप को भी बुलाया गया था। इसके मां -बाप ने भी इस पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी थी। कमरे में जाकर देखा तो यह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। Aligarh News
ये भी पढ़िए .... मेरठ में 2.5 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, रेप की पुष्टि नहीं, तंत्र-मंत्र की आशंका, तीन आरोपी हिरासत में
इस मामले में बरला CO संर्जना सिंह का कहना है कि आज अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना चौकी अंतर्गत एक महिला द्वारा सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है। Aligarh News
ये भी पढ़िए .... जमीन के पैसों को लेकर भाई-बहन में हुआ विवाद, बहन की हत्या कर पत्नी संग हुआ फरार