पंजाब में बाढ़ के प्रकोप से आशियाने टूटने से ग्रामीण बेघर हो गए हैं। लोगों को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है। खेती करने वालों की भूमि पिछले 15 दिनों से बाढ़ के पानी में डूबी है और जिनके घर गिर गए है वह सरकारी प्राईमरी स्कूल में जीवन व्यतीत कर रहे है। गांव में करीब 4 परिवारो के घर टूट गए हैं।टापूनामा गांव कालूवाला में बाढ़ का प्रकोप इस तरह हावी हो गया है कि कई लोग बेघर हो गए है साथ ही युवा बेरोजगार हो गए है। खेती करने वालों की भूमि पिछले 15 दिनों से बाढ़ के पानी में डूबी है और जिनके घर गिर गए है वह सरकारी प्राईमरी स्कूल में जीवन व्यतीत कर रहे है। गांव में करीब 4 परिवारो के घर टूट गए है तो 5 के घर पानी में डूबे है। 5 परिवारो के 37 लोग स्कूल में रह रहे है।













