पंचकूला, 8 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में जहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे, वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स के जवानों की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम चंद्रकांत कटारिया को गणतंत्र दिवस समारोह का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं।
उन्होंने कहा कि 20, 21 और 23 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिहर्सल की जाएगी जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी, जिसका निरीक्षण भी किया जाएगा।
अतिरक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के लिए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था की जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि समारोह के दौरान विभागों द्वारा विभिन्न थीमों पर आधारित झांकियां निकाली जाएं। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सम्मानित होने के लिए भेजें जाए, जिन्होंने वास्तव में अपने विभाग के माध्यम से जनता के लिए बेहतरीन कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूचि 20 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में भेजें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने से सेक्टर-12 स्थित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व साज-सज्जा बेहतरीन ढंग से की जाए।