*हरियाणा के गांवों के विकास कार्यों और व्यवस्था से हुए प्रभावित *
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से हरियाणा प्रदेश के भ्रमण पर आए जम्मू कश्मीर के 40 सरपंचों के डेलिगेशन ने उनके निवास स्थान टोहाना के गांव बिढ़ाईखेड़ा में मुलाकात कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में हरियाणा के गांवों में आधुनिक तकनीक से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही जो कि बहुत ही सराहनीय है।
श्री देवेंद्र सिंह बबली ने जम्मू कश्मीर से आए सरपंच दल का स्वागत किया और दोनों प्रदेशों की कार्यशैली एवं कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की। श्री बबली ने कहा कि एक – दूसरे के विचार और कार्य प्रणाली का अनुसरण कर हम अपने प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकते हैं।
डेलीगेशन ने गांव डूल्ट में बनाई गई लाइब्रेरी की प्रशंसा की और कहा कि लाइब्रेरी में गांवों के युवा निशुल्क ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने ग्रे वॉटर मैनेजमेंट के तहत किए जा रहे जोहड़ के सौंदर्यीकरण और नवीकरण एवं गांवों में बनाए जा रहे कम्यूनिटी सेंटर, महिला सांस्कृतिक केंद्र और स्पोर्ट्स कोर्ट का भी अवलोकन किया। डेलिगेशन हरियाणा प्रदेश में युवाओं के लिए निशुल्क व्यायामशाला व जिम से भी काफी प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांवों की सफाई व्यवस्था तंत्र बहुत बढ़िया एवम नियोजित है और यहां के गांवों की पक्की सड़कें भी बहुत अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में हरियाणा प्रदेश की पंचायत काफी आधुनिक है।