तमिलनाडु खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन के विरोध में उतरे संत दीपांकर महाराज, गिरफ्तार कर जेल भेजने की कर रहे मांग
सहारनपुर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित ब्यान के बाद विरोध की आग उत्तर भारत तक पहुंच गई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज की अगुवाई में न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया बल्कि उदय स्टालिन की गिरफ्तारी की मांग की गई। स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि ऐसे दोगले लोग सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात कर रहे हैं। मुठी भर लोग 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। जो बेहद ही निंदनीय और अफ़सोस जनक है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित ब्यान दिया है जिसको लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश बना हुआ है। चौरफा उदय स्टालिन के इस विवादित ब्यान की निंदा हो रही है बावजूद इसके उदय निधि अपने ब्यान पर माफ़ी मांगने की बजाय हठधर्मी पर अड़े हुए हैं। यही वजह है कि अब स्टालिन के विरोध में साधू संत भी उतर आये हैं। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह देश सनातन धर्म को मानने वाला है। सनातन धर्म पर अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई न होने से धर्म विरोधियों के हौंसले बुलंद है। स्वामी दीपांकर ने भारत सरकार से मांग की तुरन्त भारत सरकार उदय निधि स्टालिन जैसे सनातन धर्म विरोधियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करके देश की हिन्दू बहुसंख्यक जनता को सन्देश दे कि भारत देश मे किसी भी हिन्दू सनातन विरोधी को अब सविधान विरोधी भड़काऊ बयानों द्वारा देश मे नफरत फैलाने का अधिकार नहीं दिया जाएगा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन के नरसंहार करने और सनातन की तुलना कोरोना से करने के विरुद्ध सनातन धर्म व भगवा विरोधी उधय निधि स्टालिन के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आज हकीकत नगर ग्राउंड से कलेक्ट्रेट कचहरी तक विश्व हिंदू महासंघ वन्दे मातरम मिशन एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओ द्वारा अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया।
इस दौरान प्रदेश मंत्री बिजेश प्रजापति, अंकित गुरूजी, पूनम चौधरी, पूनम राघव. आशु सैनी, रजत यादव, अंकित कुमार, ज्योति, शिल्पी, अंशुल, पलटू ठेकेदार, शिवम, जोगिंदर, समय सिंह, ऋतिक भार्गव, कुणाल शर्मा, वीणा बजाज, विवेक प्रताप, आदि सेकड़ो लोग उपिस्थित रहे।