दर्जनों मौत के बाद जागा नगर निगम, नगर निगम ने एंटी लार्वा छिड़काव और फोगिंग के लिए चलाया अभियान
सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में डेंगू, चिकन गुनिया और बुखार से कई लोगों की मौत के बाद नगर निगम की नींद टूटी है। जिसके चलते शनिवार को नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और चिकन गुनिया से बचाव हेतु एंटी लार्वा छिड़कने का अभियान चलाया है। महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर एंटी लार्वा छिड़काव के महाअभियान की शुरुआत की है। हैरत की बात ये है कि इस वक्त महानगर वासी वायरल बुखार, डेंगू, चिकन गुनिया, टायफाइड जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर तमाम निजी अस्पताल हाउसफुल चल रहे हैं। जिसके बाद नगर निगम अधिकारीयों ने एंटी लार्वा छिड़काव अभियान चलाया है। महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा कि शहर में डेंगू के समाप्त होने तक वार्डो में एंटी लार्वा व फॉगिंग का अभियान जारी रहेगा।

आपको बता दें कि पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद जनपद सहारनपुर में वायरल बुखार, डेंगू, चिकन गुनिया, टायफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है। महिलायें और बच्चे ही नहीं पुरुष भी इन बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
शनिवार को महापौर और नगरायुक्त ने मच्छरों से बचाव हेतु एनी लार्वा छिड़काव अभियान चलाया है। महापौर डॉ अजय सिंह और नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने एंटी लार्वा छिड़काव और फोगिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने सफाई कर्मियों को रवाना करते हुए कहा कि शहर में बढ़ते बुखार व अन्य संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक वार्ड में विशेष कर उन क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव अवश्य करना है जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या है। उन्होंने बाद में पत्रकारों को बताया कि पूरे प्रदेश में संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सहारनपुर में भी एंटी लार्वा व फॉगिंग निरंतर करायी जा रही है, लेकिन आज से एंटी लारवा छिड़काव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने महानगर के लोगों से भी अपील की कि वे अपने आस पास तथा घर की छतों तथा गमलों आदि में पानी जमा न होने दें।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि जब तक शहर से डेंगू व चिकनगुनिया समाप्त नहीं हो जाते तब तक एंटी लार्वा व फॉगिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल के अलावा पार्षद राजेंद्र कोहली, फहाद सलीम, रविसैन जैन आदि मौजूद रहे।