आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवती के साथ रिश्ते के मामा ने न सिर्फ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है बल्कि उसकी अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके चलते पीड़िता गहरे सदमे में है। युवती एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है। आरोप है कि करीब आठ महीने पहले रिश्ते का मामा उसके पास पहुंचे और उसके पिता का एक्सीडेंट होने की सुचना दी।
पिता के एक्सीडेंट के बहाने उसको अपने साथ होटल में ले गया। जहां उसके साथ तंमचे की नोक पर दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं इस दौरान चोरी से उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिये। युवती ने आरोपी मामा की बात मानने से इंकार किया तो उसने अश्लील फोटो परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया। बेटी के फोटो देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
ये भी पढ़िए .... प्रेमी से मिलने गई युवती, ऐसा क्या हुआ जो घर आकर कर ली आत्महत्या ?
आपको बता दें कि पीड़ित युवती सिंकदरा इलाके की रहने वाली है। जो न्यू आगराके शिक्षिण संस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के ताऊ की ससुराल फतेहपुर सीकरी में है। जहां उसके ताऊ का साला मोहित नाम का युवक रहता है। जो रिश्ते में छात्रा का मामा लगता है। जिसके चलते आरोपी मामा का छात्रा के आना जाना रहता था। छात्रा के मुताबिक़ 15 दिसंबर 2023 को वह कॉलेज में गई हुई थी। कॉलेज की छुट्टी होते ही रिश्ते का मामा मोहित एक्टिवा लेकर कॉलेज पहुँच गया। उसने छात्रा को बताया कि तुम्हारे पिता का फतेहपुर सीकरी में एक्सीडेंट हो गया है। उउनकी हालत गंभीर बनी हुई है, तुन्हे मेरे साथ चलना होगा। पिता के एक्सीडेंट के बारे में सुनते ही वो घबरा गई और बिना सोचे समझे मोहित के साथ एक्टिवा पर सवार होकर फतेहपुर सीकरी चली गई। Agra News
ये भी पढ़िए .... कुरान पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी मास्टर गिरफ्तार
आरोप है कि मोहित पहले छात्रा को जोधाबाई महल के पीछे ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसने उसकी हरकतों का विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मुंह पर तमंचा लगा दिया। गोली मारने की धमकी देते हुए उसको फतेहपुर सीकरी के एक होटल में ले गया। जहां मामा ने भांजी के साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। हालांकि बाद में वो उसको घर के पास छोड़कर चला गया। Agra News
ये भी पढ़िए .... सहारनपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और तेजाब पिलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया
परिजनों ने बताया कि मोहित के दिमाग में पहले से ही छात्रा को लेकर गलत चल रहा था। जिसके चलते मोहित ने साजिश के तहत डेढ़ साल पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था। जिसमें उसके परिवार के कई लोगों को जोड़ रखा था। मोहित कई बार अलग-अलग नंबर से फोन कर छात्रा परेशान करता था। वह उसको मिलने के लिए होटल में बुलाने का दबाव बनाता था। अगर छात्रा उसका नंबर ब्लॉक करती तो वह उसे फोटो वायरल करने की धमकी देता था। जब बात नहीं मानी तो दुष्कर्म के दौरान बनाए गए वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिए। Agra News
ये भी पढ़िए .... आगरा में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, मौके पर ही दोनों की मौत
व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो जब घरवालों ने देखे तो उनके होश उड़ गए। वे आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उल्टा उन्हें ही धमका दिया गया। मामले में एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। Agra News