BJP MLA Sent His Son To Jail : बीजेपी विधायक ने खुद के बेटे को भिजवाया हवालात, जनप्रतिनिधियों के लिए बने मिशाल
Published By Anil Katariya
BJP MLA Sent His Son To Jail ग्वालियर : मध्य प्रदेश के जनपद ग्वालियर की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अनोखी मिशाल पेश की है। बीजेपी विधायक ने जहां आम लोगों के दिलों में जगह बनाई है वहीं जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मिसाल पेश की है। बीजेपी विधायक ने अपने ही बिगड़ैल बेटे के कारनामों से परेशान होकर न सिर्फ उसको थर्ड डिग्री दी बल्कि खुद ही थाने की हवालात में बंद किया है। बीजेपी विधायक के इस काम की चौरफा तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़िए … जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता संजय सिंह, कोर्ट ने दी अनुमति
आपको बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर जिले पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रीतम सिंह लोधी को टिकट दिया था। पिता को विधायकी का टिकट मिलते ही बेटे दिनेश लोधी तांव में आने लगे थे। लेकिन जैसे ही प्रीतम लोधी चुनाव जीतकर विधायक बने तो बेटे की हरकतें बढ़ गई। पिता के विधायक बनते ही दिनेश लोधी न सिर्फ गुंडागर्दी पर उतर आये बल्कि नशे में धुत्त होकर आम जन को परेशान करने लगा। आलम यह रहा कि दिनेश लोधी जहां लोगों को फोन पर धमकी देने लगा बल्कि गाड़ियों में सवार होकर सड़को पर उत्पात मचाने लगा था। MLA Sent His Son To Jail
ये भी देखिए …
पांच दिन पजल ही विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने स्कॉर्पियो कार में शराब पीकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि स्थानीय लोगों को गाडी से कुचलने की कोशिश की थी। जिसकी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। विधायक पुत्र दिनेश लोधी पर लोगों को परेशान करने के भी आरोप लगते रहे हैं। वहीं अपने ही बेटे की इन हरकतों से विधायक प्रीतम लोधी भी खुद परेशान हो गए। BJP MLA Sent His Son To Jail
जिसके चलते विधायक प्रीतम लोधी ने गुंडागर्दी दिखाने वाले बेटे को खुद ही सबक सिखाने का मन बना लिया। बीजेपी विधायक ने पहले अपने बेटे की पिटाई की उसके बाद खुद उसको लेकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के टीआई और खुद एसपी से भी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। MLA Sent His Son To Jail
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
बीजेपी विधायक प्रतिम लोधी ने अपने बेटे को खुद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। बीजेपी विधायक के यह काम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि आम तौर पर देखा जाता है कि दूर के रिश्तेदार भी किसी के विधायक या सांसद बनने का रौब झाड़ते रहते हैं। लेकिन यहां विधायक प्रीतम लोधी ने जिस तरह से अपने ही बेटे को हवालात में भेज दिया है उससे कहीं ना कहीं सभी जनप्रतिनिधियों को सबक लेना चाहिए। MLA Sent His Son To Jail
ये भी पढ़िए … तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी
अपने बेटे को हवालात भिजवाने के बाद भाजपा विधायक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि न तो “अपराधी की कोई जाति नहीं होती और न ही अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता है, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। उन्होंने कहा कि मेरे लड़के ने अपराध किया है, मैंने स्वयं उसे पुलिस के हवाले किया है।”
“एसपी साहब से मैंने खुद बात की और कहा कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएं और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने में मैंने भी पुलिस के साथ अपने बेटे दिनेश को थर्ड डिग्री दी है। उन्होंने कहा कि मैं अपराध के विरोध में हूं और हमेशा रहूंगा। पुलिस को पता है मैंने अपराधी का साथ दिया या फरियादी का।” MLA Sent His Son To Jail
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
पुलिस के मुताबिक़ बीजेपी विधायक के बेटे दिनेश लोधी के खिलाफ थाना पुरानी छावनी सहित कई अन्य थानों में भीं दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल दिनेश को थाना पुरानी छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।