BSP Candidates List : बसपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की फाइनल सूची, जानिये किस सीट पर किसको मिला टिकट ?
Published By Roshan Lal Saini
BSP Candidates List : 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी राजनितिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर जीत का दावा कर रही हैं। रविवार को होली के दिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
बसपा 16 में से सात सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। सहारनपुर सीट की बात करें तो सहारनपुर सीट पर बसपा ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद के सामने माजिद अली को चुनाव मैदान उतारा है। जबकि पलायन मामले में चर्चित रही कैराना लोकसभा सीट इकरा हसन के सामने BSF से रिटायर्ड श्रीपाल सिंह राणा को प्रत्याशी बनाकर भेजा गया है।

ये भी पढ़िए … आचार संहिता लगने के बाद गठबंधन के साथ जाएंगी मायावती !
बसपा ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ. सजीव बालियान के सामने दारा सिंह प्रजापति पर दांव लगाया है। गंगा पार बिजनौर लोकसभा सीट पर विजेन्द्र सिंह बसपा की ओर से चुनावी अखाड़े में जंग लड़ेंगे। नगीना (सुरक्षित सीट) पर सुरेन्द्र पाल सिंह को बसपा से टिकट दिया गया है। मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी और रामपुर सीट से जीशान खान बसपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। BSP Candidates List
ये भी देखिये … धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
ये भी पढ़िए … बसपा बिगाड़ेगी INDIA के समीकरण, कैराना सीट पर कौन होगा काबिज़ ?
कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह
नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह
मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर से जीशान खान
संभल से शौलत अली
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन
मेरठ से देववृत्त त्यागी
बागपत से प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव
आंवला से आबिद अली
पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा