Challan for Tractor Parked At Home : पुलिस का बड़ा कारनामा, घर खड़े ट्रेक्टर का बिना हेलमेट के कर दिया चालान
Published By Roshan Lal Saini
Challan for Tractor Parked At Home सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की ट्रेफिक पुलिस यातायात माह मनाने के दावे कर रही है वहीं सहारनपुर की ट्रेफिक ज्यादा से ज्यादा रिवेन्यू जमा करने की जल्दबाजी में न सिर्फ खुद के महकमे की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही बल्कि यातायात माह की भी धज्जियां उड़ा रही है। ऐसा ही एक अजीब गरीब मामला जनपद सहारनपुर से सामने आया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक का चालान किया है जिसका मैसेज एक ट्रेक्टर मालिक के पास गया है। ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने ऑनलाइन चालान तो कर दिया लेकिन चालान किस वाहन का हुआ यह चेक नहीं किया। क्योंकि बाइक सवार फर्जी तरीके से एग्रीकल्चर ट्रैक्टर की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। जबकि ट्रैक्टर मालिक के पास इस नंबर की कोई बाइक भी नहीं है। पुलिस ने ट्रेक्टर के नंबर पर चल रही बाइक का चालान बिना हेल्मेट एक हजार रुपए का कर दिया।
आपको बता दें कि देवबंद के गांव रामपुर निजामपुर के रहने वाले गजेंद्र के पास अपना एक ट्रेक्टर है जो इन दिनों उनके देहरादून आवास पर खड़ा हुआ है। बाइक चोर उनके ट्रेक्टर का नंबर अपनी बाइक पर लिखवा कर घूम रहे हैं। यानि ट्रैक्टर की नंबर प्लेट कोई फर्जी तरीके से किसी बाइक पर लगाकर चला रहा है। पुलिस ने गजेंद्र को फोन करके बताया कि उनका वाहन थाना बेहट इलाके के जसमोर में खड़ा है। हैरानी की बात है कि पुलिस ने बाइक पर लगी फर्जी नंबर प्लेट का चालान भी कर दिया। जबकि चालान में एग्रीकल्चर ट्रैक्टर लिखा हुआ है। ऑनलाइन किये गए चालान में फोटो बाइक की लगी हुई है। जैसे ही ट्रेक्टर मालिक के पास चालान होने का मैसेज गया तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। घर के सभी लोग इसी बात से हैरान थे कि घर खड़े ट्रेक्टर का चालान कैसे हो सकता है Challan for Tractor Parked At Home
गजेंद्र ने बताया कि एग्रीकल्चर ट्रैक्टर UP 33 BP 4937 उनके पिता ऋषिपाल सिंह के नाम पर है। उनका ट्रैक्टर देहरादून में खड़ा है। लेकिन ट्रैक्टर का चालान 13 नवंबर 2023 को थाना बेहट पुलिस ने बिहारीगढ़ रोड के थापिल इस्माइलपुर में चालान कर दिया। गजेंद्र का कहना है कि उसको थाने से भी फोन आया था। जिसके बाद दोबारा फोन कर बताया गया था कि उनके पास कोई भी बाइक नहीं है। जिस बाइक का चालान पुलिस ने किया है। उस पर उसके ट्रैक्टर की नंबर प्लेट फर्जी तरीके से लगाकर चलाई जा रही है। आरोप है कि पुलिस को चालान को कैंसिल करने के लिए कहा गया था। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। Challan for Tractor Parked At Home
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लाज़मी हैं कि जब पुलिस किसी वाहन का चालान करती है तो उसकी डिटेल्स भी देखती है। चालान में न सिर्फ सबंधित वाहन की तमाम डिटेल्स आ जाती है बल्कि वाहन का प्रकार और कितने पहियों का वाहन है सब पता चल जाता है। बावजूद इसके पुलिस की इस लापरवाही से जहां पुरे महकमे की किरकरी हो रही है बल्कि पीड़ित ट्रेक्टर चालक की टेंशन बढ़ रही है। वाहन चोर चोरी के वाहनों पर किसी भी वाहन की नंबर प्लेट लगाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। चालान होने पर इसी तरह असली वाहन स्वामी के लिए दिक्कते पैदा की जा रही है। Challan for Tractor Parked At Home