चंडीगढ़, 12 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर जिला अंबाला के गांव भूरेवाला स्थित एसआरएम कॉलेज परिसर में 31 फूट ऊंची पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा एवं अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गर्व और गौरव का दिन है। हम सब जानते हैं कि भगवान श्री राम की हनुमान जी ने एक सेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से सेवा की है। जब लक्ष्मण और मेघनाथ के युद्ध के दौरान लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे, तो उस घड़ी में हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर उन्हें जीवन देने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में वर्षों से राम जन्म भूमि को लेकर कानूनी विवाद चल रहा था, जिसका कानूनी प्रक्रिया से समाधान करवाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य एवं दिव्य मंदिर बना, जो हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति एक-दूसरे के पर्याय हैं, राजनीति और धर्म एक-दूसरे के बिना नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी प्राचीन संस्कृति एवं धरोहर का संरक्षण करते हुए धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने लुप्त होती जा रही हमारी प्राचीन संस्कृति एवं धरोहर को संरक्षण देते हुए जीर्णोद्धार करने का काम किया हैं। भगवान काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर, उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर, प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोगों द्वारा आस्था की डूबकी लगाना, उत्तराखंड में श्री केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार और पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना प्रमुख है। इसी प्रकार, हरियाणा सरकार ने भी कुरुक्षेत्र की पावन धरा, जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता का संदेश दिया था, वहां पर अनेक तीर्थों का जीर्णोद्धार किया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महापुरुषों की सोच के अनुरूप एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के हित को ध्यान में रखकर लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की है। हरियाणा में भी आयुष्मान/चिरायु कार्ड योजना के तहत लगभग 20 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाया गया है और योजना के तहत 2200 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में 4 करोड़ लोगों को मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। वहीं हरियाणा में भी जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है उसे चिन्हित करते हुए योजना के अनुरूप मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री हिसार व यमुनानगर में आ रहे हैं और इस मौके पर हरियाणा को बड़ी सौगात देंगे। इनमें हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ व यमुनानगर में 800 मेगावाट यूनिट की सुपर क्रिटिकल यूनिट की आधारशिला रखा जाना शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री के हरियाणा में आगमन को लेकर सभी को आमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो विजन है, उस विजन में हरियाणा को विकसित करते हुए हमें अपना योगदान देना है।
मुख्यमंत्री ने कॉलेज में बने नमो आयुर्वेदा हॉस्पिटल एण्ड वेलनेस सेंटर का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री ने श्री हनुमान जी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार संत कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आयोजक एवं विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन सीया राम जी के चरणों के दास बालाजी भक्तों के रहते सदा पास, भजन की प्रस्तुति से सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी दी।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।