निजी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के मुफ्त हो रहे अल्ट्रासाउंड, सरकार ने E बाउचर की दी सुविधा
सहारनपुर : केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए E बाउचर योजना चलाई हुई है। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलायें निजी केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ उठा रही हैं। यूपी के जनपद सहारनपुर में अब तक करीब 7103 गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड के लिए E बाउचर वितरित किये जा चुके हैं।
केंद्र की मोदी सरकार ने “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” चलाया हुआ है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा देने का प्रावधान है। इस अभियान के तहत महीने की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की संपूर्ण जांच की जाती है। अब केंद्र सरकार ने निजी केन्द्रो पर भी गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराने के लिए E बाउचर दे रही है। जिससे निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी उनका मुफ्त अल्ट्रासाउंड हो रहा है। इसके लिए उन्हें अपना जनरेट हुआ E बाउचर दिखाना पड़ता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि योजना के तहत 17 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को अनुबंध किया गया है। इन केंद्रों पर एसएमएस और क्यूआर कोड दिखाकर गर्भवतियों को सुविधा मिल जाती है। गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इससे प्रसव के पूर्व या प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को कम किया जा सकता है। अप्रैल 2023 से लेकर 16 अक्तूबर 2023 तक गर्भवती महिलाओं को अल्टासाउंड जांच के लिए 7103 ई-वाउचर जनरेट किए जा चुके हैं।