स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 29 फरवरी- हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने आज जिला यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव छछरौली एवं जयधर में विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सामुदायिक भवनों का उद्घाटन किया। भवनों पर लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आई है। श्री कंवरपाल ने नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवनों के बनने से न केवल निवासियों को लाभ होगा, बल्कि इसके आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक भवनों के माध्यम से गांव वालों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी और सार्वजनिक कार्यों के लिए स्थान भी उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को अपने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए नजदीक स्थान मिले। विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जयधर में लगभग 88 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित और लगभग 82 लाख रुपये की लागत से छछरौली में नवनिर्मित सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में, हरियाणा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन, हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और इस मूल मंत्र के माध्यम से सुशासन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए चलाई गई योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। हरियाणा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में एक समान कार्य किए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश पिछले साढ़े नौ वर्षों के शासनकाल में ऐसे ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जिनकी कल्पना करना भी संभव नहीं था। विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। सभी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के सम्पन्न करवाए जा रहे हैं।क्रमांक: 2024
चंडीगढ़, 29 फरवरी- हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आगामी 5 मार्च को दोपहर 3 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय में बुलाई गई है।