Inspector Absconds Fear Of Arrest : खुर्जा कोतवाली हवालात में मौत के मामले में पुलिस कर्मियों की होगी गिरफ्तारी, गिरफ्तारी के डर से इंस्पेक्टर फरार
Published By Roshan Lal Saini
Inspector Absconds Fear Of Arrest : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली की हवालात में हुई युवक की मौत के मामले में सीबीसीआईडी ने जांच पूरी कर ली है। सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय समेत कई पुलिस कर्मियों को न सिर्फ आरोपी करार दिया है बल्कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पत्र जारी किये हैं। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय फरार हो गए हैं। यानि गिरफ्तारी के डर से मिथलेश उपाध्याय बिना बताये कई दिनों से गैर हाजिर चल रहे हैं। वहीं पुलिस आरोपी मिथलेश उपाध्याय की तलाश में जुट गई है। घटना के वक्त इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय खुर्जा कोतवाली में तैनात थे।
ये भी देखिये …
बिजनौर में लाखो की डकैती के बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीबीसीआईडी को करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सीबीसीआईडी की जांच में इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी पाए गए। सीबीसीआईडी की जांच के बाद सभी आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिए गए। इस सबंध में एक पत्र एसएसपी सहारनपुर को भी भेजा गया है जिसमे इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय की गिरफ्तारी करने को कहा गया है। Inspector Absconds Fear Of Arrest
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय इन दिनों सहारनपुर में तैनात हैं। एसएसपी ने पहले उन्हें सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया था। लेकिन बाद में पुलिस लाइन में तैनात कर दिया। लेकिन जैसे ही उसकी गिरफ्तारी का पत्र सहारनपुर एसएसपी दफ्तर पहुंचा तो इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय बिना सुचना दिए पुलिस लाइन से गायब हो गए। यानि पिछले चार दिन से गैर हाजिर चल रहे हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय करीब एक साल से सहारनपुर में कार्यरत है। उन्हें पहले सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई थी। फिलहाल वह पुलिस लाइन में तैनात हैं। पिछले करीब तीन-चार दिन से इंस्पेक्टर बिना सूचना दिए गैर हाजिर चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पत्र मिला है। इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। Inspector Absconds Fear Of Arrest
मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, अब जेल में कटेगी की जिंदगी WWW.NEWS14TODAY.COM