श्री हरी राम शर्मा (82) ने आज संक्षिप्त बीमारी के बाद हिसार के स्थानीय अस्पताल में आखिरी साँस ली
चंडीगढ़, 8 अक्तूबरः
पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर के स्टेट एडीटर श्री बलदेव कृष्ण शर्मा के पिता श्री हरी राम शर्मा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। श्री हरी राम शर्मा (82) ने आज संक्षिप्त बीमारी के बाद हिसार के स्थानीय अस्पताल में आखिरी साँस ली।
यहाँ से जारी अपने शोक संदेश में स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने दुःखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर की। उन्होंने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करे और दुःखी परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला दे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि माता-पिता हमारे जीवन की अनमोल धरोहर होते हैं और पिता का जाना ज़िंदगी में बड़ा खालीपन पैदा कर देता है।
श्री हरी राम शर्मा अपने पीछे परिवार में पत्नी, तीन पुत्र और दो बेटियाँ छोड़ गए हैं।