चंडीगढ़, 5 फरवरी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार बहुत जरूरी हैं। बच्चों में संस्कार स्कूली शिक्षा के दौरान ही लाए जाते हैं। संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देना है बल्कि उनको एक अच्छा इंसान भी बनाना है।
राज्यपाल दत्तात्रेय सोमवार को सिवानी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के 12 वें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में स्कूल के 150 से अधिक होनहार बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के इंडोर खेल स्टेडियम का उद्घाटन भी किया। समारोह के दौरान राज्यपाल ने छोटे बच्चों को खूब दुलार के अपना आशीर्वाद दिया।
राज्यपाल ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है, ऐसे में बच्चों का स्वास्थ्य सही होना चाहिए। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे न केवल संस्कृति का आदान प्रदान होता है बल्कि बच्चों का बच्चों में आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है। बच्चों का स्वास्थ्य भी सही रहता है। उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश और समाज के विकास में करें। आज के विद्यार्थी ही हमारा भविष्य हैं।
उन्होंने कहा कि हमें मातृ शक्ति का सम्मान करने के साथ-साथ उनको उच्च शिक्षित करना जरूरी है। सही रूप में महिला ही अपने बच्चों में संस्कार भरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला अपने परिवार का लालन-पालन सही ढंग से करने के साथ-साथ बच्चों को सही दिशा भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि महिला जितनी आगे बढ़ेगी, देश भी उतना ही आगे बढ़ेगा। नई शिक्षा नीति में भी महिला शिक्षा को प्राथमिकता दी है।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करके छात्रों में जो परीक्षा को लेकर डर था, उसे आत्मविश्वास में बदलने का काम किया है और हमारी वर्षों से चली आ रही शिक्षा नीति में बदलाव करके देश को बड़ी ही प्रभावशाली नई शिक्षा नीति को लागू किया है।
प्रदेश के कृषि एवम पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। लोहारू क्षेत्र में बिजली ,पानी ,सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर वर्ग के हित में अनेक योजनाएं लागू कर रही है। गरीब से गरीब व्यक्ति को बिन मांगे घर बैठे सरकार की योजनाओं का फायदा दिया जा रहा है। गरीब और किसान का जीवन खुशहाल हुआ है।