Jharkhand News : जमीन घोटाले के मामले में CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार, हाईकोर्ट में याचिका दायर
Published By Roshan Lal Saini

ये भी पढ़िए … बीजेपी के लिए इतने मुफीद क्यों हैं नीतीश, बनी बनाई सरकार तोड़कर NDA में क्यों हुए शामिल ?
आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच झारखंड में कुछ आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, हेमंत सोरेन की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर हुई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है। ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। आपको बता दें, सोरेन की गिरफ्तार से नाराज आदीवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का आह्नान किया है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय टिरके ने बताया कि 15 से 20 आदिवासी संगठनों भी झारखंड बंद के आह्वान में शामिल होंगे। Jharkhand News
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
ये भी पढ़िए … नितीश कुमार नौवीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
तेजी से बदलते घटनाक्रम में सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन गए, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों ने उनके उत्तराधिकारी के लिए वरिष्ठ झामुमो नेता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को चुना।
ईडी, जो दोपहर से ही हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ कर रही थी, ने उन्हें सूचित किया कि वह उन्हें गिरफ्तार कर रही है, क्योंकि वह उनके सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं है।
इसके बाद घोषणा की गई कि हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय में दायर एक लिखित याचिका में ईडी जांच और अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी, लेकिन मामले पर सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई गुरुवार को होने की संभावना है।
कथित तौर पर लापता रहे हेमंत सोरेन मंगलवार देर रात रांची में फिर सामने आए और दोपहर करीब 1:50 बजे अपने कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे। ईडी सोमवार सुबह से ही दिल्ली में उन्हें तलाश रही थी। उन्होंने उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन समेत कई जगहों पर उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले थे।