Lok Sabha Elections : 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी भाजपा, हारी हुई सीटों पर नए चेहरों को मिलेगा मौका
Published By Roshan Lal Saini
Lok Sabha Elections : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की 51 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। आगे शेष 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। जिसके बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार की जायेगी। ख़ास बात ये है कि भाजपा 2019 में हारी हुई सीटों को लेकर भी गंभीर है।
यही वजह है कि “अबकी बार, 400 पार” के नारे को साकार करने के लिए फूंक फूंक कर कदम रख रही है। सूत्रों की माने तो इसी सप्ताह यूपी की 24 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है।
ये भी पढ़िए … हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं लगाना चाहती बीजेपी, राघव लखनपाल शर्मा के टिकट संशय बरकरार
आपको बता दें कि भाजपा ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव केे लिए अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 51 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये गए। जबकि बाकी 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो रहा है। हालांकि इन 29 सीटों में से NDA ने दो सीटें बिजनौर और बागपत सहयोगी दल रालोद, दो सीटें अपना दल और एक सीट सुभासपा यानि ओपी राजभर को दी हैं। बाकि बची 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर चुकी है। जल्द ही इन सब सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। Lok Sabha Elections
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए पैनल तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में जहां 2029 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर विचार किया गया है वहीं चार सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। बैठक में इन सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए दावेदारों, मौजूदा सांसदों और 2019 में हारे हुए प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी मंथन हुआ। सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में भाजपा कुछ सीटों पर नए चेहरों पर भी दांव लगाने जा रही है। Lok Sabha Elections
ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ और वाराणसी दौरे के साथ चुनावी तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद थे। Lok Sabha Elections
ये भी देखिये ... धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी