Loksabha Chunav 2024 : यूपी की नंबर एक सीट से कौन बनेगा सांसद? आंकड़ों और समीकरण में जुटे मतदाता
Published By Special Desk NEWS14TODAY.
Loksabha Chunav 2024 : सहारनपुर में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव एक सप्ताह पहले हो चुका है। जबकि दूसरे चरण का मतदान यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को हुआ है। सहारनपुर के मतदाताओं को अब मतणगना का बेसब्री से इंतजार है। मतदान से फ्री होकर पहले और दूसरे चरण के मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत के समीकरणों में उलझे हैं।
सहारनपुर सीट की बात करें तो यहां प्रथम चरण में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हुआ है। जो पिछले चुनावों की अपेक्षा कम रहा है। जहां लोग इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की जीत निश्चित मान रहे हैं वहीं सियासत के जानकार सत्ताधारी भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और इमरान मसूद के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं। Loksabha Chunav 2024

सैम पित्रोदा के ब्यान पर छिड़ गई बहस, इमरान मसूद ने बताया व्यक्तिगत ब्यान, पीएम मोदी पर निकाली भड़ास
राजपूतों के बाद अब जाट समाज ने खोला मोर्चा, गाजियाबाद की महा पंचायत ने बिगाड़े समीकरण
दरअसल इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने साइलेंट तरिके से मताधिकार का इस्तेमाल किया है। आम आदमी तो क्या सियासतदान भी मतदाताओं के मन को नहीं टटोल पाए। मुख्य पार्टियों के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हुआ है। बावजूद इसके सहारनपुर सीट पर तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है। किसी भी प्रत्याशी के भारी मतों से जीतने की बात कहना जल्दबाजी होगी। पांच बार चुनाव हार चुके इमरान मसूद इस बार बिना किसी विवाद के चुनाव लड़ते रहे। भगवान् श्रीराम का नाम जपते रहे और रोजी-रोटी की बात करते रहे। वहीं राजपूत, सैनी समाज की नाराजगी से भाजपा को नुकसान होने की संभावना अलग से बनी हुई है। Loksabha Chunav 2024
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात