सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर तड़पता मिला मरीज, भर्ती कराकर राज्य मंत्री ने लगाई फटकार
सहारनपुर : एक ओर जहां सीएम योगी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रहे हैं वहीं सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ की मनमानी के चलते न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बल्कि सीएम योगी के दावों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल में उस वक्त देखने को मिला जब योगी सरकार के राज्यमंत्री जिला अस्पताल में आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे। डॉक्टरों की मनमानी के चलते इमरजेंसी के बाहर एक मरीज इलाज के लिए तड़पता हुआ मिला।
जहां मंत्री जसवंत सैनी को देखते ही तड़प रहे मरीज ने मंत्री जी से इलाज कराने की गुहार लगाईं वहीं राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने डॉक्टरों को मौके पर बुलाकर न सिर्फ जमकर फटकार लगाईं बल्कि घायल युवक को इमरजेंसी में भर्ती कराया है। हैरत की बात तो ये है कि इतना सब देखने के बाद भी मंत्री जी सरकारी डॉक्टरों एवं अस्पताल की तारीफ़ कर रहे हैं

आपको बता दें कि इन दिनों देश भर में भाजपा नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “आयुष्मान भव:” पखवाड़ा चलाया हुआ है। इस अवसर पर भाजपा नेता और मंत्री सरकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को योग सरकार में औधोगिक विकास विकास के राज्य मंत्री जसवंत सैनी जिला अस्पताल के आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे। जैसे ही मंत्री जी इमरजेंसी पर पहुंचे तो वहां एक पेड़ के निचे चबूतरे पर पड़ा घायल मरीज चिल्लाने लगा। मरीज को चिल्लाते देख मंत्री जसवंत सैनी उसके पास गए तो मरीज ने रोते बिलखते अपना दर्द सुनाया। दर्द से तेदेपा रहे युवक ने न सिर्फ जिला अस्पताल के डॉक्टरों की पोल खोल दी बल्कि इलाज कराने की गुहार लगाईं है। आनन फानन में मंत्री जसवंत सैनी ने डॉक्टरों को मौके पर बुलाया और जमकर खरीखोटी सुनाई।
आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह चबूतरे पर पड़ा मरीज दर्द से कराह रहा है और मंत्री जी इलाज कराने के लिए बोल रहा है। मरीज बता रहा है कि अस्पताल के डॉक्टर उनका इलाज करना तो दूर उसको भर्ती करने से भी मना कर दिया है। जबकि उसके पैर में गंभीर चोट लगी हुई है। पैर में पट्टियां भी बंदी हुई है। बावजूद इसके डॉक्टरों ने मरीज को बाहर निकाल दिया है। जैसे ही अपने काफिले के साथ मंत्री वहां पहुंचे तो मरीज ने अपनी व्यथा सुनानी शुरू कर दी। मंत्री जी के पहुंचे ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और मंत्री जी कहने के बाद आनन फानन में घायल युवक को स्ट्रेचर पर लिटा कर इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।