कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी पर आया कुख्यात नीरज बवाना, तहसील देवबंद बनी रही छावनी
देश के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को आज देवबंद एडीजे कोर्ट में पेशी पर लाया गया। नीरज बवाना को कड़ी सुरक्षा की बीच 307 के एक मुकदमे में पेश किया गया। इस दौरान देवबंद तहसील को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया था। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई। आलम यह देखने को मिला कि कुख्यात नीरज बवाना की कोर्ट में हाजिरी के चलते अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को भी उनके चैंबरों में ही रहने की हिदायत दी गई। जिसके बाद कुख्यात नीरज बवाना को अदालत तक ले जाया गया।
आपको बता दें कि कुख्यात माफिया सरगना नीरज बवाना यूपी में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे चुका है। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान यूपी समेत कई राज्यों के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमा थाना देवबंद में भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कुछ साल पहले नीरज बवाना ने कसबे के प्रमुख चिकित्सक से न सिर्फ रंगदारी मांगी थी बल्कि रंगदारी ना देने पर फोन पर जाना से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं जब चिकित्सक ने रंगदारी नहीं दी तो नीरज बवाना ने चिकित्सक पर जानलेवा हमला कर गोली मारी थी। हालांकि इस हमले में चिकित्सक की जान बच गई।