चंडीगढ़ 18 अप्रैल- हंगामा ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली ओरिजनल सीरीज ‘हसरतें’ के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब आ रहा है इसका दूसरा सीजन। देश के सबसे लोकप्रिय डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफ़ॉर्म में शुमार हंगामा डिजिटल मीडिया ने अपनी उस सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा की जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था और यह लोकप्रिय सीरीज है- ‘हसरतें-2’। यह सीरीज एक साथ कई कहानियों या एपिसोड का गुलदस्ता है।
17 अप्रैल 2025 से शुरु होने वाली इस सीरीज के दो एपिसोड इस दिन जारी कर दिए जाएंगे और अपने सीजन-2 के साथ यह सीरीज दर्शकों को महिलाओं की भावनात्मक, अंतरंग और अनकही दुनिया में ले जाएगी। यह महिलाओं की इच्छाओं, पहचान और आजादी के सफर से आपको रूबरू करवाएगी। इस ‘हसरतें-2’ सीरीज को शाकुंतलम टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक हैं वैभव सिंह और अंशुमान के. सिंह। इस नए सीजन में छह कहानियां हैं। हर कहानी बोल्ड, झकझोरने वाली और सच्चाई के करीब है।
इस सीरीज के सीजन-1 ने अपने कंटेन्ट, महिलाओं के मन की दुनिया को सही तरीके से दिखाकर देशभर के दर्शकों का दिल जीता था। लाखों दर्शकों के प्यार और उनसे मिलने वाले रिव्यू से यह साफ हुआ है कि ‘हसरतें’ ने उन कहानियों को सामने लाने की कोशिश की है जो अनकही रह जाती हैं। अब ‘हसरतें-2’ के साथ एक कदम और आगे जाने की तैयारी है क्योंकि यह नई सीरीज बनी हुई सीमाओं से आगे की कहानी लाएगी, रूढ़ियों को चुनौती देगी और ज़रूरी विमर्श के लिए माहौल बनाएगी।
यह सीरीज तीन हिस्सों में रिलीज होगी। पहले दो एपिसोड 17 अप्रैल को रिलीज होंगे, अगले दो एपिसोड 24 अप्रैल को और आखिर के दो एपिसोड 30 अप्रैल को। ये सभी एपिसोड सिर्फ हंगामा ओटीटी पर ही रिलीज होंगे।
एपिसोड और सीरीज के लॉन्च के मौके पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हसरतें-2 के साथ हम आपके लिए वे कहानियां लाए हैं जो आपके दिल की गहराई तक जाएंगी, ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को जानने का मौका देंगी और निजी स्तर पर आपसे जुड़ेंगी। इस सीजन में हमने कहानियों को कहने के तरीके में सीमाओं से आगे जाने की कोशिश की है, हमने इच्छाओं की थीम चुनी है, खुद को खोजने के सफर और हर इंसान के मन में होने वाली भावनाओं को पेश करने की कोशिश की है। हमने हमेशा ऐसा कंटेन्ट देने की कोशिश की है जो आपके दिल के करीब हो, आपके अनुभवों से जुड़ने वाला हो और हमेशा आपको याद रहे। हम इन बोल्ड लेकिन सही राह दिखाने वाली कहानियों को आपके सामने पेश करते हुए रोमांचित हैं और हमें विश्वास है कि ये आप पर अच्छा असर छोड़ेंगी।”
इच्छाओं, पहचान हासिल करने और हौले से चीज़ों के बदलने वाली कहानियों के साथ हसरतें-2 अब हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। सभी एपिसोड देखने के लिए आज ही हंगामाओटीटी ऐप डाउनलोड करें। हसरतें सीजन- 2 टाटा प्ले बिंज, वॉचो, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड टीवी और बीएसएनएल सहित पार्टनर प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।