प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने मदरसे की आड़ में चल रही नकली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से मदरसे के मौलवी समेत गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक़ मौलवी ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि शहर के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही है। मुखबिर की सटीक सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मदरसे के अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गई। मदरसे के मौलवी की देखरेख में नकली नोट छापने की फैक्ट्री चल रही थी।
मदरसे के अंदर लेपटॉप और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापे जा रहे थे। पुलिस ने मौके से मौलवी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। बुधवार को आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। यहां से नकली नोट छापकर कई स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपये नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का रहने वाला है।