चंडीगढ़, 27 अक्तूबरः
पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने बेगम मुनव्वर उल निशा जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आज यहाँ से जारी बयान में स्पीकर ने कहा कि बेगम मुनव्वर उल निशा जी, छोटे साहिबज़ादे के पक्ष में आवाज़ उठाने वाले नवाब शेर ख़ान के परिवार की आखि़री बेगम थे। उन्होंने बेगम निशा जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुये कहा कि वह हमारे लिए हमेशा सम्मान के पात्र रहेंगे।
स्पीकर ने परमात्मा के आगे अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें।