सहारनपुर : बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट मोहित शर्मा की अदालत में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे पेश हुए। हाजी इकबाल के अधिवक्ताओं ने वादी अमित जैन की ओर से दिए साक्ष्यों पर बहस की। अमित जैन ने आरोप लगाया था कि महबूब और शाहनवाज ने उस पर जानलेवा हमला किया है।
क्या है पूरा मामला : –
आपको बता दें बसपा सरकार के दौरान पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी के साथी रहे अमित जैन उर्फ़ दाद्दु ने 2 साल पहले थाना मिर्जापुर में तहरीर दी थी। तहरीर में अमित जैन ने आरोप लगाया था कि महबूब और शाहनवाज ने उस पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने मामले की जांच में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बेटे अफजाल, अलीशान, वाजिद और जावेद के नाम खोले थे। हालांकि इस मामले में हाजी इकबाल के चारों बेटों को जमानत मिल चुकी है। बुधवार को शाहनवाज और महबूब ने अदालत में हाजिरी माफी का पत्र लगाया, जबकि पूर्व एमएलसी के अधिवक्ताओं ने वादी अमित जैन द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से दी गई दलील पर बहस की। अदालत ने सुनवाई को पांच जुलाई की तारीख दी है।
MP/MLA कोर्ट में चल रहा मामला :-
- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे – अफजाल, अलीशान, वाजिद और जावेद – बुधवार को सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए।
- उन पर 2022 में अमित जैन पर जानलेवा हमले का आरोप है।
- हाजी इकबाल के बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
- बुधवार को, उनके वकीलों ने वादी अमित जैन द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों पर बहस की।
- अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।
अतिरिक्त जानकारी :-
- यह मामला थाना मिर्जापुर में दर्ज किया गया था।
- आरोपियों में से दो – शाहनवाज और महबूब – ने बुधवार को अदालत में हाजिरी माफी का पत्र दाखिल किया।