Saharanpur News : युवती से अपने पति की शादी कराने जिद्द पर अड़ी विवाहिता, पुलिस भी नाकाम
Published By Roshan Lal Saini
अजब-गजब : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां थाना सदर बाजार में रहने वाली एक महिला अपने पति की दूसरी शादी कराने की जिद्द कर रही है। एक विवाहिता मोहल्ले की ही एक युवती से अपने पति की शादी कराना चाहती है। विवाहिता की जिद्द इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुँच गया।
जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके महिला युवती और अपने पति की शादी कराने की जिद्द पर अड़ी हुई है। विवाहिता का साफ़ कहना है कि उसके पति की शादी कराई जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को घोषित किया चढीगढ का मेयर, केजरीवाल ने कही बड़ी बात
हैरान कर देने वाला यह मामला थाना सदर बाजार इलाके के एक मोहल्ले का है। जहां एक विवाहिता की कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई थी। इस दौरान घर पर जच्चा-बच्चा की देखरेख और घर के कामकाज के लिए मोहल्ले की एक युवती को बुला लिया था। मोहल्ले की युवती उनके घर पर महीनों तक रूकी थी। विवाहिता का कहना है कि इस बीच उसके पति को उस युवती से प्यार हो गया। युवती और उसके पति के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि उसके पति ने युवती से शादी करने तक का मन बना लिया। हालांकि जच्चा-बच्चा के सामान्य होने के बाद में युवती को परिजनों ने घर वापस बुला लिया। Saharanpur News
ये भी देखिए ... राकेश टिकैत की सरकार को खुली चुनौती
युवती के जाते ही विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी के सामने न सिर्फ युवती से हुए प्यार के बारे में बता दिया बल्कि साफ कह दिया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता। पति की इस बात को सुनकर कुछ दिन तो विवाहिता परेशान रही। लेकिन पति को टेंशन में देख वह सौतन कबूल करने के लिए राजी हो गई। विवाहिता ने पति की ख़ुशी के लिए अपनी खुशियों का गला घोंटने को तैयार है। जिसके चलते विवाहिता ने युवती के साथ अपने पति की शादी कराने की जिद्द पकड़ ली है। हालांकि परिजन और रिश्तेदार विवाहिता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन विवाहिता किसी की सुनने को तैयार नहीं है। Saharanpur News
सपा छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने बना ली अपनी पार्टी, अखिलेश यादव की खोल दी पोल
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी हैरान है। पति की दूसरी शादी कराने की जिद्द मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पति के प्रति पत्नी के इस रवैये को सुनकर हर कोई हैरान है। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि थाना सदर बाजार इलाके में इस तरह का अनोखा मामला सामने आया है। विवाहिता को हिन्दू मैरिज एक्ट के नियमों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन महिला अपने पति की शादी उस युवती से कराने की जिद्द कर रही है। Saharanpur News