सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच जब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में महिला दरोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। आनन फानन में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्तिथि को संभाला। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस तस्कर को गिरफ्तार करके थाने ले जा रही थी। जिसके चलते तस्कर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर न सिर्फ पुलिस कर्मियों की आँखों में धूल झोंक दी बल्कि पुलिस को घेर लिया और मारपीट कर तस्कर को छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि सोमवार की शाम थाना नकुड़ पुलिस घाटमपुर गांव में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। अंबेहटा चौंकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने NDPS के मामले में फरार चल रहे जावेद उर्फ़ टीकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम नशा तस्कर को गाडी में लेकर थाने के लिए चली तो तस्कर के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जहां जावेद के परिजनों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। पुलिसवालों की आंखों में मिर्च झोंक दिया और आरोपी जावेद को छुड़ा ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी, गाडी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के हमले में महिला दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए .... सुसाइड नोट में लिखा “अलविदा दुनिया”, पत्नी का हतः पकड़ कर नहर में लगा दी छलांग, कारोबारी का शव बरामद, पत्नी लापता
ये भी पढ़िए .... पुजारी को घर बुलाकर उतारे कपडे, हन्नी ट्रेप के मामले में दो सिपाही निलंबित, कई की तलाश जारी