जगाधरी जनता दरबार में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
चंडीगढ़, 16 नवम्बर-हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि वह प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जगाधरी रेस्ट हाउस में जनता की समस्या को सुनने के लिए जनता दरबार लगाएंगे। जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है,सभी अधिकारी तय समय पर जगाधरी रेस्ट हाउस पहुंचकर जनता दरबार में भागीदारी सुनिश्चित करें।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर आम जनता उनसे जनता दरबार में संपर्क कर सकते हैं वहां पर उनकी पूरी सहायता की जाएगी, आम जनता को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े इसलिए वह जनता दरबार आयोजित कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह लगातार जनता के बीच रहकर जनता दरबार व जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।