यूपी उपचुनाव : उत्तर प्रदेश में हर दिन होने वाली राजनीतिक उथल-पुथल के बीच 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनावों की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। इन 10 सीटों में गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, मझवां, कुंदरकी, सीसामऊ की विधानसभा सीटों हैं। इस उपचुनाव में एक तरफ एनडीए है, जिसकी प्रमुख पार्टी भाजपा है, जिसकी इन दिनों उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं।
‘हरियाणा मांगे हिसाब’, सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के अभियान पर हमला किया, बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
दूसरी तरफ इंडिया गंठबंधन है, जिसमें उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा है। दूसरी तरफ बसपा और आजाद समाज पार्टी सभी 10 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने के मूड में हैं। इस चुनाव की तैयारियों की बात करें, तो पिछले दो-तीन महीने पहले से ही सभी दलों ने इन 10 सीटों पर जीत के लिए अपने-अपने हिसाब से कमर कस ली है। एक तरफ भाजपा नेता, खास तौर पर दिल्ली दरबार और उत्तर प्रदेश दरबार के प्रमुख नेता लोकसभा चुनावों में मनचाहा रिजल्ट न आने से खासे हैरान-परेशान हैं और इन 10 सीटों को किसी भी हाल में जीतना चाहते हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने कमर कस ली है।
सीएम की कुर्सी और बढ़ता कद योगी के लिए बन रहा मुसीबत, जानिये क्यों नहीं खा रहे मात ?
ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, सीएम नायब सैनी की होगी परीक्षा