आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं पिछले कई दिनों से INDIA गठबंधन की रैलियों में हंगामा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रैलियों को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ रहा है। ताज़ा मामला आजमगढ़ में हुई चुनावी रैली का है। जहां मंगलवार को अखिलेश यादव की रैली में आये समर्थक एक बार फिर बेकाबू हो गए।
आलम ये रहा है कि बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मंच तक पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी समर्थक काबू में नहीं आए। समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया, ईंट-पत्थर और जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए। मामला बढ़ता देख खुद अखिलेश यादव में माइक पर आकर समर्थकों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। UP Loksabha Chunav

अखिलेश यादव ने समर्थको को शांत करते हुए कहा कि “आप लोग समाजवादी कार्यकर्ता हैं। आपमें जोश भरा हुआ है। इस जोश को 25 मई तक संभाल कर रखिए। अनुशासन में रहिए, अनुशासन मत बिगाड़िए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। इसके बाद समर्थक शांत हुए। फिर अखिलेश ने रैली को संबोधित किया।”
प्रयागराज में आयोजित राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली हुआ हंगामा, भगदड़ मचने से कई समर्थक घायल
कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल ने छोड़ी अमेठी, मां की विरासत संभालने रायबरेली से लड़ रहे चुनाव

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की रैली में सोमवार को भी संतकबीरनगर की रैली में भगदड़ मच गई थी। आपसी टकराव में रैली में समर्तकों के लिए लगाईं गई कुर्सियां तोड़ दी गई थी। इतना ही नहीं इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी की प्रयागराज की फूलपुर रैली में भी हंगामा हो गया था। जिससे होकर नाराज राहुल गांधी और अखिलेश यादव रैली को बिना संबोधित किये ही चले गए थे। बावजूद इसके सपा नेता समर्थकों को हंगामा करने से रोक नहीं पा रहे हैं। जिससे समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस की भी किरकरी हो रही है। UP Loksabha Chunav
MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जान-बूझकर पेपर लीक कराए हैं। ताकि PDA परिवार के बच्चों को नौकरी न मिल जाए। संविधान हमारे लिए संजीवनी है। समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन होने जा रहा है। एक बात बताओ, बीजेपी हटाओगे। उन्होंने कहा कि “बीजेपी की सरकार में पेट्रोल-डीजल से लेकर मोटरसाइकिल तक महंगी हो गई। खाद की बोरी चोरी हो गई। पुराने लोग जानते होंगे कि पारलेजी का पैकेट कितना बड़ा आता था। बीजेपी की सरकार में वो भी छोटा सा हो गया। इस बार मोदी जी आ गए तो 1 बिस्कुट वाला पैकेट आने लगेगा। नैनो यूरिया बनाने वाले भारत छोड़कर चले गए। पहले कहा कि नैनो डालोगे, तो फसल बढ़ जाएगी। ऐसा नहीं हुआ बनाने वाले जरूर देश छोड़कर भाग गए।” UP Loksabha Chunav
बुंदेलखंड में कांग्रेस के साथ पकिस्तान पर बरसे अमित शाह, बोले- अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो गोलों से करेंगे सफाया
अखिलेश यादव ने कहा कि “डबल इंजन का एक इंजन पहले ही गायब है। बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया है। अब घालमेल चल रहा है। दिल्ली और लखनऊ वाले एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। ये लोग संविधान को खत्म करने के पीछे पड़े हैं। पहले 400 पार की बात कर रहे थे, लेकिन इस बार जनता 400 हार का नारा लगा रही। लोकसभा में 543 सीटें हैं, इसमें 400 हटा दो। यानी कि जनता इनको बाकी बची सीटों के लिए तरसा देगी। सबको जबरदस्ती पकड़कर वैक्सीन लगवा दी। उससे जान को खतरा पैदा हो गया कि नहीं। कंपनी कह रही कि वापस ले लेंगे, जो शरीर में चली गई कैसे वापस निकल सकती है। यह तो अच्छा रहा कि हम लोगों ने नहीं लगवाई। तो बच गए। जबसे वैक्सीन से खतरा हुआ, तबसे प्रधान सांसद ने अपनी तस्वीर हटवा ली है।” UP Loksabha Chunav













