महिला सफाई मित्रों को सम्मानित कर वितरित की सुरक्षा किट, मिशन शक्ति के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत आज नगर निगम की महिला सफाई मित्रों को महापौर डॉ.अजय कुमार ने पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया और निगम की ओर से सुरक्षा किट प्रदान की। अजीविका मिशन केंद्र के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी और निशुल्क दवाई वितरित की गयी।
जनमंच परिसर स्थित कुसुम विहार सभागार में आजीविका मिशन केंद्र (CLC) के सहयोग से सफाई मित्रों के लिए आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का महापौर डॉ.अजय कुमार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। महापौर ने उपस्थित लोगों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम का यह प्रयास रहा है कि निगम के सभी सफाई मित्र शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रहें तथा हमारी सभी महिला सफाई मित्र सशक्त रहें।
निगम की इसी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि सफाई मित्रों के लिए यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के परिश्रम और समर्पण से ही सहारनपुर नगर निगम स्वच्छता में नंबर वन आ सकता हैं चूंकि निगम की वास्तविक शक्ति हमारे सफाई मित्र ही हैं।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत प्रतीक रुप में 15 महिला सफाई मित्रों को पुष्प माला भेंटकर महापौर ने उन्हें सम्मानित किया और निगम की ओर से सुरक्षा हेलमेट, गलब्स, मास्क, यूनीफॉर्म आदि के साथ सुरक्षा किट प्रदान की। सात पुरुष सफाई मित्रों को भी किट प्रदान की गयी। इस अवसर पर आईएसआईसी के चिकित्सकों डॉ. रोहित चौधरी, डॉ. श्वेता व डॉ. सविता ने सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध करायी।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निगम के सभी करीब दो हजार सफाई मित्रों को सुरक्षा किट दी जायेगी। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय तथा चिकित्सक टीम का जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल आदि ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी सफाई निरीक्षक तथा सीएलसी प्रबंधक रजत नरुला व आईटीसी मिशन सुनहरा कल की महिला वालंटियर भी शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।